बालूमाथ़ मुरपा पंचायत के जिपुआ गांव निवासी छात्र मोहम्मद फरहान का शव घटना के तीसरे दिन दलघोटवा नदी से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. ज्ञात हो कि शव को तलाशने के लिए पहले ग्रामीणों ने खुद कोशिश की थी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को रांची से बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम भी शव नहीं खोज पायी. इसके बाद ग्रामीणों पोकलेन की मदद से घटनास्थल से बालू हटाया. इसी दौरान करीब 20 फीट नीचे बालू में दबा मो फरहान का शव मिला. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक प्रकाश राम बिशनपुर गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस अवसर पर सोहराई भगत, कृष्ण यादव, शैलेश सिंह, केदार वर्मा, रितेश ठाकुर, कमलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है