ससुराल में फंदे से लटका मिला युवक का शव

बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला गांव के स्व रवानी अंसारी के दामाद कबीर अंसारी का शव उसके ससुराल में फांसी से लटकता हुआ बरामद किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:37 PM

बेतला. बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला गांव के स्व रवानी अंसारी के दामाद कबीर अंसारी का शव उसके ससुराल में फांसी से लटकता हुआ बरामद किया गया है. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कबीर अंसारी पलामू के चियांकी का रहनेवाला था. वह दो दिन पहले बेतला स्थित अपने ससुराल आया था. किसी मामले को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता भी ससुराल आये थे. दोनों पक्ष के बीच समझौता हुआ था. वहीं रविवार की सुबह कबीर अंसारी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.

सर्पदंश से सीसीएलकर्मी बेहोश, रेफर

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियांखाड़ कोल परियोजना में ड्यूटी के दौरान सर्पदंश से एक सीसीएल कर्मी बेहोश हो गया. उनकी पहचान बिनोद गंझू (ग्राम अमरवाडीह, बारियातू) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बिनोद गंझू तेतरियाखांड़ कोलियरी में खदान की स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे थे. इसी दौरान उसके पैर पर किसी जहरीले सांप ने डंस लिया, इससे वे अचेत हो गये. सहकर्मियों ने उन्हें लेकर बालूमाथ सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

एंबुलेंस व ट्रक में टक्कर

महुआडांड़. थाना के समीप स्थित शास्त्री चौक पर शनिवार शाम मरीज ले जा रही 108 एंबुलेंस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच01सीटी-4969) से टकरा गयी. हादसे में एंबुलेंस का शीशा टूट गया. एंबुलेंस में सवार किसी को चोट नहीं आयी. बाद में एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version