मगध कोलियरी में युवक का शव मिला

प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के 45 नंबर कोयला स्टॉक के पास से पुलिस ने बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:34 PM

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के 45 नंबर कोयला स्टॉक के पास से पुलिस ने बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया. शव की शिनाख्त 40 वर्षीय कन्हैया कुमार सिंह (ग्राम नबीनगर, औरंगाबाद-बिहार) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार मगध कोलियरी से बालूमाथ रेलवे साइडिंग तक ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही कंपनी मां अंबे में लोडिंग मैनेजर के रूप में कार्यरत था. मंगलवार रात वह 45 नंबर स्टॉक के पास हाइवा में कोयला लोड कराने गया था. स्टॉक से करीब सौ फीट की दूरी पर स्थित कंटेनर के पास से उसका शव बुधवार सुबह पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि वह किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा. हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. परिजनों ने हत्या को लेकर आशंकित है. सहकर्मियों ने बताया कि कन्हैया सीधा-साधा युवक था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने शव को बालूमाथ सीएचसी भेज दिया है. सहकर्मियों ने कहा कि चूंकि घटनास्थल सीसीएल माइनिंग एरिया में आता है, इसलिए युवक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. कन्हैया के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी पढ़ाई का जिम्मा सीसीएल ले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version