झाड़ी से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाड़ी पंचायत के कैमा गांव के समीप स्थित झाड़ी से शनिवार की सुबह गांव पुलिस ने भुनेश्वर उरांव (40) का शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:55 PM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाड़ी पंचायत के कैमा गांव के समीप स्थित झाड़ी से शनिवार की सुबह गांव पुलिस ने भुनेश्वर उरांव (40) का शव बरामद किया. ग्रामीणों के अनुसार भुनेश्वर की मौत घरेलू विवाद में हुई मारपीट से हुई है. वहीं मृतक की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि उसका पति बहुत अधिक शराब पीता था. शुक्रवार की सुबह वह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि भुवनेश्वर का शव पास की झाड़ी में पड़ा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दो अभियुक्तों को जेल भेजा

बारियातू. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बारियातू थाना कांड संख्या 48/24 के प्राथमिक अभियुक्त अब्दुल मलिक उर्फ मो मलिक अंसारी (रत्नादाग, डाढ़ा) तथा कांड संख्या 53/24 के प्राथमिक अभियुक्त मो नेसार (साल्वे, बारियातू) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version