लातेहार में राजद नेता पर जानलेवा हमला, रिम्स रेफर
बालूमाथ निवासी सह राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश राम पर बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
बालूमाथ निवासी सह राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश राम पर बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
घायल श्री राम ने बताया कि वे बुधवार की सुबह मार्निंग वॉक के बाद झरीवाटोला स्थित अपनी जमीन के नजदीक ही एक घर में बैठे हुए थे. इस बीच तीन-चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मुझसे कहा कि तुम बहुत बड़े रंगदार बनते हो. इसके बाद उनलोगों ने मुझे मारना शुरू किया. मैंने आरजू मिन्नत करते हुए मारने का कारण पूछा, पर उनलोगों ने मेरी एक भी नहीं सुनी.
मुझे रंगदार बताते हुए लगातार पीटते रहे. चिकित्सकों के अनुसार सुरेश राम के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी है. ज्ञात हो कि सुरेश राम पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर लातेहार विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ चुके हैं. वर्तमान में वे राजद के सक्रिय नेता के रूप में कार्यरत है. उनके दामाद शेखर कुमार लातेहार एसडीएम के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है. बताते चले कि वर्तमान में वे जमीन खरीद-बिक्री के कार्य से भी जुड़े हैं. राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने घटना की निंदा की है.