स्व बलासियुस लकड़ा की मनायी गयी पुण्यतिथि
प्रखंड के बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में बीएल फाउंडेशन, बारेसांढ़ के तत्वावधान मे स्व बलासियुस लकड़ा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गारू(लातेहार). प्रखंड के बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में बीएल फाउंडेशन, बारेसांढ़ के तत्वावधान मे स्व बलासियुस लकड़ा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस दौरान सात दिवसीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस परिवार में अनुशासन होता है, उस परिवार में माता-पिता को भी गुरु की तरह देखा जाता है. उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा कि देश की आधी आबादी की सशक्तीकरण होना गौरवपूर्ण है. महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. झारखंड सरकार महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसका महिलाओं को लाभ लेना चाहिये. कमांडेंट जैप-2 की डॉ सरोजिनी लकड़ा ने कहा कि उनके पिता बलासियुस लकड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ. उन्होंने कार्यक्रम के सचिव विजय कुमारी लकड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम में आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, महुआडांड़ एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, बीडीओ अभय कुमार, महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव, पंकज तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है