तालाब में डूबने से हुई मौत
बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत के पोखरी खुर्द के छेंचानी टोला निवासी हीरामन सिंह के पुत्र रवींद्र सिंह (26) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
बेतला. बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत के पोखरी खुर्द के छेंचानी टोला निवासी हीरामन सिंह के पुत्र रवींद्र सिंह (26) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह बुधवार की दोपहर गांव के ही कुछ लोगों के साथ तालाब में मछली मारने के लिए गया था. मछली मारने के लिए जाल लगाने के क्रम में वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी. उसके साथ गये लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर बरवाडीह पुलिस भी दलबल के साथ वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रवींद्र सिंह दीपावली के समय गुजरात के सूरत से काम करने के बाद घर वापस लौटा था. उसकी मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. चूल्हा से झुलसकर महिला गंभीर, रिम्स रेफर
प्रतिनिधि
बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत सावासार गांव में बुधवार की सुबह चूल्हे की आग से झुलसकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. उसकी पहचान संगीता उरांव (पति इंद्रदेव उरांव) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार संगीता ने बुधवार की सुबह घर के बाहर कोयला चूल्हा जलाया था. चूल्हा जलने के बाद वह चूल्हा अंदर ले जा रही थी. इसी क्रम में आग उसकी साड़ी में लग गयी. इससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. महिला की स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है