किसी भी कीमत पर गांव नहीं छोड़ने का निर्णय
गारू प्रखंड के कुजरूम गांव में विस्थापन को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान उपेंद्र उरांव व वार्ड सदस्य शांति देवी ने की.
लातेहार. गारू प्रखंड के कुजरूम गांव में विस्थापन को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान उपेंद्र उरांव व वार्ड सदस्य शांति देवी ने की. मौके पर किसी भी कीमत पर अपना गांव नहीं छोड़ने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा परेशान किया गया तो प्रखंड मुख्यालय में चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि गांव में लगे 6-7 चापाकल खराब पड़े हैं, जिसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण तालाब मे चुआड़ी खोद कर दूषित पानी पीने पर मजबूर हैं. कुजरूम गांव में 56 घर हैं, जिसमें 23 घर के लोगों को पलामू के पोलपोल गांव में विस्थापन किया गया है. वहीं 33 घर के लोगो ने गांव से नहीं जाने का फैसला लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द बीडीओ, एसडीओ व उपायुक्त को आवेदन देकर गांव की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर विजय उरांव, फिल्मन उराव, रमेश तिर्की, शांति देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, सुविधा देवी, राज कलिया देवी, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है