Loading election data...

रामनवमी में शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय

पूर्व लातेहार जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या से मर्माहत हिंदू समाज के लोगों ने इस बार बालूमाथ में रामनवमी के दौरान शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 8:19 PM

बालूमाथ़

पूर्व लातेहार जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या से मर्माहत हिंदू समाज के लोगों ने इस बार बालूमाथ में रामनवमी के दौरान शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है. इसे लेकर महाबीर मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम महाबीर मंडल, रामनवमी पूजा समिति टमटम टोला, रामनवमी पूजा समिति बड़का बालूमाथ, रामनवमी पूजा समिति मुरपा मोड़ व रामनवमी पूजा समिति चट्टी टोला के सदस्यों की बैठक हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले 15 वर्ष से राजेंद्र प्रसाद साहू महाबीर मंडल के अध्यक्ष थे. साजिश के तहत कुछ माह पूर्व उनकी हत्या कर दी गयी. इससे हिंदू समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी शोक में इस वर्ष रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी. परंपरा के अनुसार सभी अखाड़े व आम लोग अपने घर और पूजन स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे. इस वर्ष किसी प्रकार का झांकी-प्रदर्शन नहीं होगा. अगले वर्ष से परंपरा के अनुसार सभी कार्यक्रम होंगे. बैठक में अर्जुन कुमार, प्रज्ञा साहू, सिकंदर साहू, राजू कुमार, दिवाकर प्रसाद, प्रेम प्रसाद गुप्ता, अरुण साहू, रामकुमार गुप्ता, पप्पू विश्वकर्मा, रामदर्शन तिवारी, रंजीत गुप्ता, नामेश्वर गुप्ता, मनोहर प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पंचानंद पांडेय, महेश्वर साव, रूपदेव साहू, राजेश पांडेय, रोशन प्रसाद गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, बहादुर साव, राजेंद्र चावल, सुनील कुमार साहू, शशिभूषण गुप्ता व सत्येंद्र कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version