Loading election data...

शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने का निर्णय

थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:42 PM

गारू. थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी. सीओ ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह की तत्काल सूचना प्रशासन को देें. इस अवसर पर सहायक अवर निरीक्षक मो एमानुवेल, भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंगल उरांव, संतोष प्रसाद, पवन कुमार कश्यप, अशोक राम, सुरेंद्रनाथ ठाकुर, रमेश प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, हरिकिशोर दुबे, शंभू बैठा, योगेंद्र उराव, विजय प्रसाद, संतोष कुमार, अलाउद्दीन, संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद, मुखिया सुनेश्वर सिंह, ओमप्रकाश कुमार, कमरूदीन, सूरजदेव प्रसाद, नरेश प्रसाद, निरंजन सिंह, त्रिभुवन राम, बिहारी साव व आलोक सिंह उपस्थित थे.

हेरहंज में हुई शांति समिति की बैठक

हेरहंज. थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विक्रम कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बकरीद सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें. अफवाह फैलानेवालों की सूचना पुलिस को दें. बैठक में उप प्रमुख विजय उरांव, मुखिया प्रीति कुजूर सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.

बकरीद को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी

चंदवा. बकरीद को लेकर शनिवार को चंदवा थाना में शांति समिति की बैठक एसडीपीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सीओ जयशंकर पाठक ने बकरीद को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.इस अवसर पर रामयश पाठक, प्रमोद साहू, महेंद्र प्रसाद साहू, पंसस नीलम देवी, मुखिया फुलजेन्सिया टोप्पो, संगीता लकड़ा, जतरू मुंडा, सुष्मिता कुमारी, दुर्गावती देवी, ललिता देवी, सुख नारायण सिंह, रामेश्वर उरांव, हाजी फिरोज अहमद, मो अब्दाल, असगर खान, बेलाल अहमद, मो जशिम मियां, उमेश यादव सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version