9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय

थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया.

गारू. थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी तरह की अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें, ताकि उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर हरि किशोर दुबे, भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंगल उरांव, संतोष प्रसाद, पवन कुमार, सुनील कुमार, मिथिलेश प्रसाद, योगेंद्र उरांव, विजय प्रसाद, निजामुदीन, सलाउद्दीन, संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद, मुखिया सुनेश्वर सिंह, धृपाल सिंह, रघुवर सिंह, गिरधारी उरांव, तौकिर मियां, कमल कुमार, पुअनि इंद्रदेव पासवान व अनि इमानुएल टुडू उपस्थित थे.

अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील

हेरहंज. शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास ने की. मौके पर बीडीओ ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह न फैलायें. जुलूस के दौरान स्टेट हाइवे सड़क को जाम नहीं करें. किसी प्रकार की सूचना पहले पुलिस को दें. बैठक में रंजीत जायसवाल, पूर्व उपप्रमुख मो जनाब अंसारी, मो एनुल अंसारी, मो जलाल सहित अन्य मौजूद थे.

सोशल मीडिया में भ्रामक खबर शेयर किया, तो होगी कार्रवाई

मनिका. थाना परिसर में बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि मुहर्रम में सरकारी गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि मुहर्रम पर्व में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया में भ्रामक खबर शेयर करनेवाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ राय, लव कुमार दुबे, जितेंद्र यादव, गायत्री देवी, कौशल किशोर प्रसाद, रजत कुमार, क्यूम अंसारी, मिथलेश पासवान, अख्तर अंसारी, उषा देवी, कलाम अंसारी, दिनेश प्रसाद, इदरीस अंसारी व हैदर अंसारी उपस्थित थे.

शांति समिति की बैठक आज

बालूमाथ. मुहर्रम मनाने को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक होगी. उक्त जानकारी बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने दी. बैठक में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सहित अन्य बुद्धिजीवी को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें