रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय

मनवमी को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 7:53 PM

गारू. रामनवमी को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सोनू कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी. किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें. बैठक में पंसस बरखा देवी, कृपाल उरांव, रामचंद्र सिंह, मोहनलाल उरांव, रामलाल प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, मार्कस कुजूर, हरिकिशोर दुबे, शंभू बैठा, योगेंद्र उरांव, रामकुमार उरांव, अनूप कुमार, निजामुदीन, मो अलाउद्दीन, संतोष कुमार, कमरूद्दीन अंसारी, सुरेश प्रसाद, मुखिया सुनेश्वर सिंह, धृपाल सिंह, शिव प्रसाद, रघुवर सिंह, पवन कुमार, वार्ड सदस्य कमली देवी, जितनी देवी, रीता देवी व अमृतेश्रर सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version