लातेहार. बकरीद को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है. साथ ही हमें विशेष एहतियात व निगरानी बरतने की जरूरत है, ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराया जा सके. उप विकास आयुक्त ने सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पूरी चौकसी बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बकरीद पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया. बकरीद में किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारी पूरी कर लें. सभी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करें. सभी थाना तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखें. जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी व गश्ती रखें. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता रामा रविदास, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीइओ प्रिंस कुमार, डीएसइ कविता खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, पंकज तिवारी, विनोद उरांव, अनिल मिंज सहित सभी बीडीओ व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है