अंसारी समाज की बैठक में कुरीतियों को दूर करने का निर्णय

खैर नगर स्थित मदरसा परिसर में रविवार को अंसारी समाज की बैठक मौलाना वाजिद की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:58 PM

बालूमाथ. खैर नगर स्थित मदरसा परिसर में रविवार को अंसारी समाज की बैठक मौलाना वाजिद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मौलाना वाजिद ने कहा कि हमारे समाज में कई कुरीतियां है. हम सभी मिलकर इसे दूर कर सकते है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा पर जोर देना है. शिक्षा को समाज के हर घर तक पहुंचाना पहला उद्देश्य होगा. पर्यावरण संरक्षण और हर घर में एक पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत योजना तथा दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक करने पर सहमति बनी. इस दौरान सर्वसम्मति से जामियतुल अंसार कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मो आशिक अंसारी, उपाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, सचिव मो शमीम अंसारी, सह सचिव बाबू रहमान अंसारी, कोषाध्यक्ष मो नूर अंसारी, उप कोषाध्यक्ष मो क्यूम अंसारी तथा मीडिया प्रभारी जावेद अख्तर व मो रफिउल्लाह को चुना गया. बैठक में मो अख्तर, मो आसिक अंसारी, मो जनाब अंसारी, मो हाजी असगर अंसारी, अमजद अली, सत्तार अंसारी, शबनम कमाल, अमजद अंसारी, जियाउल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version