9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली पड़े रेलवे आवास आवंटन के लिए धनबाद प्रस्ताव भेजने निर्णय

रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को रेलवे आवास आवंटन समिति की बैठक हुई.

लातेहार. रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को रेलवे आवास आवंटन समिति की बैठक हुई. मौके पर लातेहार में टीआरडी, ओपीपी, सिग्नल व संचार कर्मियों के लिए आवंटित रेलवे आवासों के बाद शेष बचे आवासों को अपर मंडल प्रबंधक धनबाद को अनुमोदन हेतु अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया, ताकि शेष बचे रेलवे आवासों को इंजीनियरिंग विभाग को सौंपा जा सके. इसके अलावा सहायक मंडल अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें लातेहार में पुराने और नये रेलवे आवासों में व्याप्त कई प्रकार की समस्याओं के समाधान की बात कही गयी, जिसमें मुख्य रूप से पानी आपूर्ति के लिए नया कुआं का निर्माण, नये रेलवे आवास में वाल्व मैन की स्थायी नियुक्ति कर पानी की सप्लाई करना तथा बिजली आपूर्ति करने के लिए लातेहार स्टेशन में एक इलेक्ट्रिशियन को नियुक्त करना शामिल है. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक बलवंत कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (कर्षण वितरण) अभय कुमार सिंह, वरीय अनुभाग अभियंता (संकेत) अनिल कुमार वर्मा, वरीय अनुभाग अभियंता (दूरसंचार एवं संकेत) सतीश कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) राम गुलाम सिंह, वरीय अनुभाग अभियंता (रेल पथ) अभिषेक कुमार सिन्हा, इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें