गरीब रथ का ठहराव व त्रिवेणी लिंक को चालू कराने की मांग
चतरा सांसद कालीचरण सिंह के बरवाडीह प्रवास के दौरान कई लोगों ने ट्रेन ठहराव व ट्रेन चालू कराने की मांग रखी.
बरवाडीह. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के बरवाडीह प्रवास के दौरान कई लोगों ने ट्रेन ठहराव व ट्रेन चालू कराने की मांग रखी. पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने सांसद को ज्ञापन सौंप बरवाडीह से त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन व बीडी डाउन ट्रेन को पुनः चालू कराने का मांग की है. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने गरीब रथ एक्सप्रेस का बरवाडीह में ठहराव, काेरोना काल में बंद स्वर्ण जयंती, हावड़ा भोपाल व संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः बरवाडीह में ठहराव की मांग रखी है. वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री ईश्वरी सिंह, नंदलाल प्रसाद समेत अन्य लोगों ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बेतला, नेतरहाट, गारु व महुआडांड़ काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. बरवाडीह में गरीब रथ का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी खर्च कर डाल्टेनगंज जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है