बरवाडीह. बरवाडीह-छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच कुचिला गांव के समीप नटवाबर टोला (अप-डाउन रेलवे पोल संख्या 251/26-27) रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्रामीण समपार फाटक या अंडरपास निर्माण की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. संयुक्त ग्रामसभा मंच के बैनरतले ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के बाहर धरना दिया. जिप सदस्य ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर बहुवार टोला (कुचिला), गम्हरिया (छिपादोहर), बारीदोहर, बारी चट्टान, सैदूप समेत कई गांव बसे हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. रेलवे लाइन के दोनों ओर पक्की सड़क है. क्रॉसिंग से रोजाना बड़ी संख्या में आमलोग और स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं. कहा कि मंगरा एवं कंचनपुर रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक या अंडर पास का निर्माण जनहित में आवश्यक है. समपार फाटक नहीं रहने से रेलवे क्रॉसिंग पार करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. थर्ड रेलवे लाइन का निर्माण होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा यदि रेल प्रशासन ने गंभीरता नहीं बरती, तो उग्र आंदोलन होगा. धरना करीब लगभग तीन घंटे तक हुआ. इसके बाद वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी धरना स्थल पहुंचे, जिसके बाद उन्हें मांग पत्र सौंपा गया. स्टेशन प्रबंधक ने कहा ग्रामीणों की मांगों को डीआरएम तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, रामलाल सिंह, शाकिर अंसारी, रामनाथ सिंह, बालमुकुंद सिंह, सरिता देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, संजय सिंह, पप्पू साव व बृजमोहन सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है