बेतला. मनिका विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें मंत्री बनाने को लेकर मुहिम तेज की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामचंद्र सिंह का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. सभी वर्गों को साथ लेकर संघर्ष करते रहे हैं. मनिका जैसे पिछड़े इलाके का सर्वांगीण विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ऐेसे में वह सरकार में मंत्री बनने की योग्यता रखते हैं. पलामू प्रमंडल के वह एकमात्र एसटी कोटा के विधायक हैं. लोगों ने कहा है कि उन्हें मंत्री बनाने पर क्षेत्र और राज्य का और अधिक विकास होगा. सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से भी मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है