25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएमआर शीट में परीक्षा लेने की मांग

शारीरिक जांच परीक्षा व दौड़ को लेकर जारी सूची रद्द हो : अभ्यर्थी

चंदवा. चौकीदार पद के हाल ही में हुई लिखित परीक्षा व जारी परीक्षाफल में अनियमितता बरतनी गयी है. साथ ही त्रुटिपूर्ण परिणाम जारी किया गया है. उक्त बातें अभ्यर्थियों ने बुधवार को पथ निर्माण विभाग विश्रामागार परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. अभ्यर्थियों ने कहा कि जिले में सौ रिक्त पदों के लिए चौकीदार नियुक्ति निकाली गयी थी. विज्ञापन में जारी नियुक्ति नियमावली के अनुसार रिक्त पदों के लिए शारीरिक जांच व दौड़ के लिए 1:3 के हिसाब से तीन अभ्यर्थियों की मेघा सूची बनानी चाहिए थी, पर मेघा सूची में 277 अभ्यर्थियों का ही नाम शामिल है. एसटी कोटे के लिए नियमानुसार 117 अभ्यर्थियों का नाम होना चाहिए था, पर सूची में 127 नाम ही है. इसी प्रकार जेनरल कोटे में 47 पदों के लिए 141 के बजाय 147, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित 14 सीटों में सिर्फ तीन अभ्यर्थियों का नाम शामिल है. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा विभाग कोटे में किनका चयन हुआ यह भी स्पष्ट नहीं है. कई ऐसे बीट भी है, जिसमें एक भी अभ्यर्थी को उत्तीर्ण नहीं किया गया है, जबकि कई बीटों में अर्हता से अधिक अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कर दिया गया है. आसपास के कई जिलों में चौकीदार की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी, जिनका विधिवत रिजल्ट व आंसर सीट जारी हुआ है, पर लातेहार में बगैर ओएमआर शीट के ही परीक्षा ले ली गयी. परीक्षा परिणाम में भी व्यापक त्रुटि बरती गयी है. इससे प्रतीत होता है कि यहां परीक्षाफल में धांधली और अनियमितता हुई है. अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से शारीरिक जांच परीक्षा व दौड़ को लेकर जारी सूची को रद्द करने तथा पुनः ओएमआर शीट में परीक्षा लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गयी तो वे माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. इस अवसर पर रौशन उरांव, उमेश उरांव, कालेश्वर रवि, रोहित कुमार, बिरजू उरांव, सुरेश कुमार, अंकेश कुमार, बैजु कुमार, रोहित कुमार, सौदागर खान समेत अन्य युवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें