प्रतिनियुक्त वालंटियर को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण मिला
प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नंदकुमार राम की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त वालंटियर को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
बारियातू . प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नंदकुमार राम की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त वालंटियर को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक आलोक कुमार दुबे ने चुनाव के दिन अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर रहकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को व्हीलचेयर से प्रवेश द्वार तक पहुंचाने, महिला व पुरुष को कतार में लगाना तथा बीएलओ की निगरानी में रहकर मतदान कार्य में मदद कराने की जानकारी दी गयी. श्री दुबे ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां 400 से कम मतदाता है, वहां दो वालंटियर तथा जहां 400 से अधिक मतदाता है वहां चार वालंटियर रहेंगे. सभी को उनका कार्य बता दिया गया है. वैसे विद्यार्थी जिनकी उम्र 14 से अधिक और 18 वर्ष से कम है, उन्हें ही वालंटियर बनाया गया है. इस अवसर पर शिक्षक जयप्रकाश कुमार, शिवशंकर कुमार, नीरज कुमार सहित कई वालंटियर मौजूद थे.