सावन की दूसरी सोमवारी को जिले के शिवालयों में उमड़े भक्त

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के सभी शिवालयों में लोगों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:03 PM

लातेहार. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के सभी शिवालयों में लोगों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. जिला मुख्यालय के बाजारटांड स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही. यहां सुबह से ही शिव भगवान पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर खड़े थे. मंदिर के पुजारी मनोज दास शर्मा व गुड्डू दास के सानिध्य में लोगों ने पूजा की. इसके अलावा लघु सिंचाई परिसर स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर, स्टेशन डुरूआ, राजा मेदिनीराय किला स्थित शिव मंदिर व बिजली कार्यालय स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. दूसरी सोमवारी पर कई लोगों ने रुद्राभिषेक भी किया. महुआडांड़. प्रखंड क्षेत्र में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बाजार स्थित शिव मंदिर, राजडंडा शिव मंदिर, चटकपुर, बरदौनी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया. बेलटोली गांव स्थित सरना स्थल (शिव मंदिर) व छठ घाट स्थित शिवालय मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इसके अलावा बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, बस स्टैंड मंदिर, पैरा विश्वनाथ शिव मंदिर व छिपादोहर शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. बेतला. सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. कड़ाके की धूप होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. इस अवसर कई जगहों पर कलशयात्रा भी निकली गयी. बरवाडीह प्रखंड के पैरा गांव से गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकली. श्रद्धालु औरंगा-कोयल केचकी संगम से कलश में जल भर कर बरवाडीह स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. सरइडीह-कुटमू आसपास के कई शिव मंदिरों में सुबह होते ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू को गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version