20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोयल नदी तट पर शुक्रवार की संध्या गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु कोयल नदी के छठ घाट पर एकत्रित हुए.

गारू (लातेहार). कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोयल नदी तट पर शुक्रवार की संध्या गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु कोयल नदी के छठ घाट पर एकत्रित हुए. श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर का अनुष्ठान किया. इससे पूर्व पुरोहित निर्मल पांडेय के सानिध्य में श्रद्धालुओ ने गंगा की पूजा-अर्चना की. गंगा आरती में ओम जय गंगे माता.. गान से वातावरण गुंजायमान रहा. प्रखंड मुख्यालय के काेयल नदी के घाट पर नौवे वर्ष गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोइंदी, कारवाई, अरमू, धांगरटोला, हेसाग, लुहुरटाड़, समधटोला, कबरी, बेसनाखाड़ समेत कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. बाद में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर हरिकिशोर दुबे, नागेंद्र ठाकुर, दिनेश कुमार, मनोज प्रसाद, शिक्षक विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुरेंद्रनाथ ठाकुर, ब्रजकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, वरुण कुमार, राहुल कुमार, डॉ घुरन नायक, उमेश प्रसाद, जगत सिंह, प्रमोद कुमार, कृष्णा गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद कलट, पारसनाथ प्रसाद, पंकज कुमार, दिनेश प्रसाद, बबलू प्रजापति, राजेश कुमार, विनय प्रजापति, मंजू देवी व गायत्री देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें