चंदवा. अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्रबाजार निवासी हीरामनी देवी (पति मनु उरांव) ने उपायुक्त, सिविल सर्जन व अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि अलौदिया पंचायत के भुइयांटोली आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम प्रधान प्रभु तुरी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर 2023 को सहिया पद के चयन के लिए ग्रामसभा हुई थी. इसमें मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, ग्राम प्रधान प्रभु तुरी, बीटीटी बीरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य माधुरी देवी, आंगनबाड़ी सेविका अंजू देवी, स्वास्थ्य सहिया असरिता मुचू, आरती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. सर्वसम्मति से मेरा चयन सहिया के पद पर हुआ था. चयन के करीब दो माह बाद फरवरी मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में कार्यरत बीटीटी बीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर आगे की प्रक्रिया के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि ग्रामसभा की कॉपी जिला भेज देंगे. वहां से रिपोर्ट आने के बाद आप काम शुरू कर दीजियेगा. चयन के नौ माह बीतने के बाद भी मेरी बहाली नहीं हो पायी है.
क्या कहते हैं बीटीटी
इस संबंध में बीटीटी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामसभा में एक दर्जन लोग ही थे. मैंने स्पष्ट कहा था कि आपत्ति होने पर इसे रद्द कर दिया जायेगा. कई लोगों ने इस चयन पर आपत्ति जतायी. इसके बाद इस चयन को रद्द कर दिया गया है. हीरामनी को भी यह बात पूर्व में ही बता दी गयी है. फिर से ग्रामसभा की तिथि निकाल कर चयन प्रकिया होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है