बरवाडीह. राज्य सरकार सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा कर राशन वितरण करना सुनिश्चित कर रही है. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे जरूरत असहाय लोग है, जो राशन कार्ड से वंचित हैं. ऐसा ही मामला प्रखंड मुख्यालय के मंगरा पंचायत के हेंदेहास निवासी आदिम जनजाति (परहिया) की महिला बसमतिया देवी (58) का सामने आया है. वृद्ध दिव्यांग महिला राशन कार्ड बनाने को लेकर सात वर्ष से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. मंगलवार को दिव्यांग महिला बैसाखी के सहारे प्रखंड कार्यालय राशन कार्ड बनाने पहुंची है. दिव्यांग महिला का कहना है कि वह सात वर्ष से लगातार प्रखंड कार्यालय का राशन कार्ड बनाने को लेकर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक उसका राशन कार्ड नहीं बना जिससे वह राशन लेने से वंचित हैं. वृद्ध दिव्यांग महिला ने कहा कि राशन कार्ड को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन अब तक उसका राशन कार्ड नहीं बनी हैं. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव ने कहा वह अभी कुछ दिन पहले ही योगदान दिये है. मामले को संज्ञान में लेते हुए वृद्ध महिला का जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित दिव्यांग महिला का मामला जिला स्तरीय की बैठक उठाते हुए जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है