मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूलों में परिचर्चा हुई
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ''मतदान जरूरी क्यों है'' विषय पर उच्च विद्यालय डुरुआ व बालक मध्य विद्यालय डूरुआ में परिचर्चा का आयोजन किया गया.
लातेहार. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ””””मतदान जरूरी क्यों है”””” विषय पर उच्च विद्यालय डुरुआ व बालक मध्य विद्यालय डूरुआ में परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर मतदाताओं व विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार ने बताया कि मतदान से ही लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी जा सकती है. मतदान से ही तय होता है कि क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार और जागरूक हैं. नैतिक मतदान ही लोकतंत्र की मजबूत धुरी है. अतः 20 मई को बिना किसी प्रलोभन, दबाव व लालच में आये देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य निभायें. कार्यक्रम के दौरान क्विज, भाषण व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विनिता कुमारी, रानी कुमारी, रीमा कुमारी, सोनाली कुमारी, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी व सौम्या कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार दिया. कार्यक्रम में प्राचार्य कृष्णकांत दुबे, ललित दुबे, मो तौहीद कृबिया, धीरजन राम, दयावंती नागेसिया, हिल्दा प्रेमी तिग्गा, सुरमिला खलखो, अनिता कुमारी, नंदन कुमार सिंह, टाटा ट्रस्ट के एफसी प्रेमलता पूर्ति सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है