लातेहार. विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को इवीएम डिस्पैच सेंटर व वाहन कोषांग का निरीक्षण किया. डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने समय पर पोलिंग पार्टी को डिस्पैच करने, डिस्पैच सेंटर के टेबल में पार्टी नंबर के साथ-साथ बूथ नंबर और वाहन संख्या अंकित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा रिप्लेसमेंट काउंटर बनाने और उसमें चार कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त करने बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी को हेल्प करने के लिए सभी पोलिंग ऑफिसर पी-वन, पी-टू, पी-र्थी, पी-फोर व पी-फाइव के लिए अलग-अलग काउंटर बनायें. जो पार्टी समय पर डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचेंगी, उसपर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ट्रैनिंग के दौरान ही पोलिंग ऑफिसर को इसकी जानकारी दे दी जाये. वाहन कोषांग का निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वाहन का सीरियल नंबर और हर वाहन में बूथ नंबर अंकित किया जाये. इसके अलावा उन्होंने वाहन कोषांग की व्यवस्था के साथ पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है