परिसंपत्ति वितरण की प्रगति कम रहने पर डीसी ने असंतोष जताया
उपायुक्त गरिमा सिंह ने बैठक कर पशुपालन विभाग एवं गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की.
लातेहार. उपायुक्त गरिमा सिंह ने बैठक कर पशुपालन विभाग एवं गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021–2022 व 2023–2024 में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्रखंड वार भौतिक प्रगति परिसंपत्ति वितरण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पशुधन योजना अंतर्गत अभी तक हुए प्रगति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित सभी योजनाओं के संचालन के लिए अपने लक्ष्य को पूर्ण करने और जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी इन योजनाओं को शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें इसका लाभ देने की बात कही. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत परिसंपत्ति वितरण की प्रगति बहुत कम रहने पर असंतोष प्रकट किया गया. उन्होंने महुआडांड़, बरवाडीह व हेरहंज प्रखंड में प्रगति कम रहने के कारण पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रगति लाने तथा 21वीं पशुधन गणना की आवश्यक तैयारी व प्रगणकों का चयन समय पर करने की तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ चौरसिया, जिला गव्य विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है