चंदवा.
टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीसीएल व सीआइएनआइ (सीनी) संस्था की ओर से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चिह्नित 56 यक्ष्मा (टीवी) मरीजों के बीच निःशुल्क अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया. इससे पूर्व मरीजों को दंत चिकित्सक डॉ कंचन बाड़ा व एमटीएस कृष्णकांत ने टीवी रोग की जानकारी दी. साथ ही इसके बचाव से संबंधित बातें कही. बताया कि टीवी एक संक्रमण रोग है. यह लाइलाज नहीं है. समय पर उपचार होने से मरीज ठीक हो सकता है. मौके पर लिपिक विनिता देवी, एसटीएस सुकृता टोप्पो, एसटीएलएस राजा महतो, एलटी रविशंकर मिश्रा, सिनी संस्था से प्रदीप कुमार महतो, गिरिधर कुमार सिंह समेत कई मरीज व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है