चंदवा में लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण
प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.
चंदवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. यहां मुख्य रूप से सब-जज (तृतीय) सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय मौजूद थीं. उन्होंने बीडीओ चंदन कुमार, सीओ जयशंकर पाठक, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, मुखिया संगीता लकड़ा, फुलजेंसिया टोप्पो के साथ दीप जलाकर शिविर की शुरुआत की. बीडीओ व सीओ ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण नि:शुल्क कानूनी सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्होंने भूमि संबंधी विवाद, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया. वहीं बालिका शिक्षा पर जोर दिया. कहा कि बालिका शिक्षा सभ्य समाज के लिए जरूरी है. शिविर में धोती-साड़ी, लुंगी, ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का प्रमाण पत्र, सहायिका चयन पत्र, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, उद्योग विभाग से रोजगार सृजन हेतु ऋण, जेएसएलपीएस की पहल पर सखी मंडल को 12 लाख व चंचला सखी मंडल को छह लाख रुपये के ऋण दिये गये. संचालन जनसेवक लव कुमार कर रहे थे. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, सीआइ महेश सिंह, राजस्व कर्मचारी मुनेश्वर गंझू, रितेश कुमार, शिवकुमार, अमित गुप्ता, पीएलवी सविता दास, राजेश प्रसाद, प्रिंस दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है