बतख चूजा का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों के बीच शुक्रवार को पशुपालन विभाग कार्यालय में बतख चूजा का वितरण किया गया.
चंदवा. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों के बीच शुक्रवार को पशुपालन विभाग कार्यालय में बतख चूजा का वितरण किया गया. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सरोज केरकेट्टा व जनसाहा संस्था के अवध कुमार ने 40 महिला किसानों के बीच 15-15 चूजा का वितरण किया. अतिथियों ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए ही यह योजना लायी गयी है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है. निश्चित ही महिला किसानों को इससे लाभ मिलेगा. उक्त चूजा जनसाहा संस्था द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया था. चूजा के साथ-साथ लाभुकाें को चारा व दवा भी उपलब्ध करायी गयी है. बारियातू. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को महिला किसानों के बीच बतख चूजा का वितरण किया गया. प्रमुख उर्मिला देवी व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशीला बागे ने संयुक्त रूप से 35 लाभुकों के बीच 75 प्रतिशत व 90 प्रतिशत अनुदान पर 15-15 बतख चूजा का वितरण किया. इस अवसर पर कई लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है