लातेहार. हिंडाल्को ने किसानों के बीच मछली जीरा का वितरण किया है. सदर प्रखंड के रिचुघुटा साइडिंग क्षेत्र में लगभग 30 तालाबों और सरोवरों में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खरचा, जोबांग, लवादाग, नवाटोली, पेशरार, रिचुघूटा, होशिर व पतरातू के किसानों के बीच 80 किलो तथा टोरी साइडिंग क्षेत्र स्थित चंदवा, बोरसीदाग, हुटाप, लुकइया व अलौदिया गांव के किसानों के बीच 70 किलो मछली जीरा बांटा गया. साइडिंग के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि हिंडाल्को सीएसआर के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के अलावा मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है. इस अवसर पर सीएसआर के प्रखंड समन्वयक महावीर उरांव, लालदेव गंझू, लाल उमाशंकर, अजीत मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है