962 आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच एएनसी किट व फर्नीचर का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्र राजहार में बुधवार को पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लातेहार. आंगनबाड़ी केंद्र राजहार में बुधवार को पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. इस दौरान डीएमएफटी मद से जिला के सभी 962 आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच एएनसी किट व फर्नीचर का वितरण किया गया. इसमें मुख्यतः वयस्क वजन मशीन, डिजिटल बीपी मशीन, इन्फैंटोमीटर, स्टेडियो मीटर, थर्मोमीटर, हीमोग्लोबिन मीटर, ग्लूकोमीटर, ड्रेसिंग ट्रॉली, डस्टबिन, टेबल, कुर्सी, गोदरेज, फेटल मॉनिटर, थ्री फोल्ड स्क्रीन, डबल फुट स्टेप, न्यूबॉर्न थर्मामीटर आदि शामिल है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि एएनसी किट व फर्नीचर का वितरण पहली बार आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया है. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया. साथ ही इसके पश्चात मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र राजहार का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है