आदिम जनजाति परिवारों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण
प्रखंड के हरातू पंचायत के गेठा परहिया टोला में आदिम जनजाति परिवार के बीच समाजसेवी निर्दोष कुमार की ओर से ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
बरवाडीह. प्रखंड के हरातू पंचायत के गेठा परहिया टोला में आदिम जनजाति परिवार के बीच समाजसेवी निर्दोष कुमार की ओर से ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. रबदा पंचायत के सगही टोला तुंबागड़ा की शिक्षिका रीना कुमारी एवं उनके बड़े भाई आशीष कुमार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराये गये थे. इसे पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड निवासी समाजसेवी निर्दोष कुमार ने वितरण किया. मौके पर नीरज कुमार, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश प्रसाद, सहायक शिक्षक आनंद कुमार, विनोद परहिया, मनोज परहिया, वीरेंद्र परहिया, सुरेश परहिया व सकेंद्र परहिया आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है