लातेहार : आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष और नेक्सजेन ग्रुप के मालिक अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या के मामले में जिप सदस्य (मनिका) महेश सिंह को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली, जिस पर पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने महेश सिंह को माको मोड़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि राकेश सिंह और अन्य लोगों ने 24 अगस्त 2019 को स्कॉर्पियो वाहन से शहर के चटनाही मुहल्ले से अखिलेश का अपहरण कर लिया था.
दूसरे दिन सुबह में डेमू रेलवे स्टेशन के समीप उनका क्षत-विक्षत शव मिला. अपराधियों ने उनकी हत्या लाठी-डंडे से पीट कर और गला रेत कर की थी. बाद में परिजनों ने सदर थाना में चार लोगों पर हत्या कराने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या के मुख्य आरोपी राकेश सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सोमवार को महेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार अखिलेश श्रीवास्तव ने जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एनएच 75 पर नेक्सजेन नामक कंपनी की स्थापना की थी.