समाहरणालय में जिलास्तरीय जन सुनवाई का आयोजन

झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड तथा उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:54 PM

लातेहार. झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड तथा उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नामित नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने की. जनसुनवाई में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के डीआरपी प्रवीण कुमार कर्ण द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखभाल संस्थान रोज व चाइल्डलाइन में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त प्रतिवेदन को ज्यूरी सदस्य के सामने प्रस्तुत किया गया. जिस पर ज्यूरी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जो कमियां हैं, उनमें गुणात्मक सुधार कर विभाग को प्रतिवेदन किया जायेगा. इस अवसर पर ज्यूरी के सदस्य मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी समेत किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य व बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी, चाइल्डलाइन, रोज बाल गृह के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा हुई

लातेहार. समाहरणालय में शुक्रवार की शाम उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो को कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्य को जल्द-से-जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी योजनाओं का सत्यापन हेतु प्रखंड स्तर पर एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त ने सभी कार्य कर रहे संवेदकों से ग्राम स्तर पर उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के सभी अभियंता व संवेदक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version