13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय टीम ने की अस्पतालों की जांच

टीम ने बालूमाथ प्रखंड में संचालित श्री अस्पताल और एमएस अस्पताल का निरीक्षण किया.

लातेहार. जिलास्तरीय जांच टीम द्वारा चिकित्सीय संस्थाओं की जांच की गयी. टीम ने बालूमाथ प्रखंड में संचालित श्री अस्पताल और एमएस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त अस्पताल में चिकित्सक व ट्रैंड स्टाफ नहीं मिले. बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की भी उचित व्यवस्था नहीं थी. टीम ने सदर प्रखंड के मुरूप में स्थित रामरेखा अस्पताल व चंदवा प्रखंड में संचालित साईं हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की उचित व्यवस्था करने और क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 का अनुपालन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक सह नोडल पदाधिकारी क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट राहुल कुमार सिंह, राज्य समन्वयक क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट, डॉ ओमप्रकाश, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण महतो व जिला डाटा प्रबंधक मौजूद थे.

एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

महुआडांड़. एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से मिलने के बाद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में नजर बनाये रखने तथा थानों में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिमांशु चंद्र मांझी, महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार, गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, बारेसाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार व नेतरहाट थाना प्रभारी अरविंद हेरेंग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें