जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक
जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य एवं मत्स्य विभाग की गतिविधियों को लेकर जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई
तसवीर-30 लेट-7 बैठक करते अधिकारी लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य एवं मत्स्य विभाग की गतिविधियों को लेकर जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह के द्वारा तैयार किये गये वित्त समिति की जानकारी सभी को दी गयी. समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि, पशुपालन, गव्य तथा मत्स्य कार्य हेतु ऋण उपलब्ध कराने में ऋण की सीमा निर्धारित करना है. बैठक में बताया गया कि कृषि, पशुपालन, गव्य तथा मत्स्य की गतिविधियां को विगत वर्ष के आधार पर तथा वर्तमान स्थिति को लागत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. बैठक में विचार-विमर्श के बाद सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए कृषि, पशुपालन, गव्य एवं मत्स्य गतिविधियों के वित्त समिति का निर्धारण किया गया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा देवनाथ चौरसिया, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है