जिले के अधिकारी नहीं करते हैं प्रोटोकॉल का पालन
जिले के अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, जिससे अधिकारियों की कार्य कुशलता पर सवालिया निशान खड़ा होता है.
लातेहार. जिले के अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, जिससे अधिकारियों की कार्य कुशलता पर सवालिया निशान खड़ा होता है. ऐसा ही मामला 10 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में देखने को मिला. सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बैनर लगाया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि में लातेहार उपायुक्त तथा विशिष्ट अतिथि में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम का नाम अंकित था. समारोह स्थल पर शिक्षा मंत्री जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के स्थान पर लातेहार उपायुक्त का नाम अंकित है. उन्होंने इस पर आपत्ति जतायी. इसके बाद विभाग के अधिकारी सकते में आ गये. कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को प्रोटोकॉल की जानकारी होना चर्चा का विषय बना रहा. ज्ञात हो कि मलेरिया विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हालांकि इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह ने कहा कि विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें अधिक सम्मान देने का कार्य किया गया है, लेकिन मुख्य अतिथि के स्थान पर शिक्षा मंत्री को नाम होना चाहिए था. अगर ऐसा है तो इसे मानवीय भूल कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैसे इसकी पड़ताल करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है