साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती है जिला टॉपर शांभवी

जैक द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राज्य में पांचवां और जिला में पहला स्थान शांभवी सुहाना ने प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:22 PM

लातेहार. जैक द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राज्य में पांचवां और जिला में पहला स्थान शांभवी सुहाना ने प्राप्त किया. सुहाना के पिता शिव प्रसाद व्यवसायी और माता नेहा देवी गृहिणी है. सुहाना ने बताया कि उसने कभी पढ़ाई से जी नहीं चुराया. उसने सेल्फ स्टडी और यू-ट्यूब का सहारा लेकर अपने डाउट्स को दूर किया. सुहाना ने कहा कि सोशल मीडिया में भी पढ़ाई से संबंधित बहुत बातें रहती है. वह एक साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती है. दिमागी रूप से पीड़ित या रिसर्च सेंटर में लोकहित का कार्य करना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के आचार्यों को दिया. राज्य में सातवां व जिला में दूसरा स्थान जयदीप कुमार को मिला. जयदीप कुमार के पिता देवेंद्र कुमार साह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वहीं माता गृहिणी हैं. जयदीप ने कहा कि वह इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहता है. पढ़ाई पूरा करने के बाद वह सिविल सर्विसेज एग्जाम में भी देना चाहता है. जयदीप ने कहा कि परीक्षा से पूर्व निरंतर तैयारी व स्व अध्ययन से उसने अपने रिजल्ट को बेहतर बनाया. स्टेट में सातवें व जिला में दूसरे स्थान पर रही नम्रता सेनगुप्ता ने कहा कि वह नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती है. जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अनन्या के पिता व्यवसायी हैं. अनन्या ने बताया कि सिविल सर्विस सेवा में जाना चाहती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ट्यूशन, स्कूल के शिक्षक तथा अपने अभिभावकों को दिया है. अनन्या ने बताया कि सफलता पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version