लातेहार. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने बुधवार की रात चेकिंग अभियान चला कर गलत तरीके से चालान लेकर जा रहे तीन हाइवा को बारियातू थाना क्षेत्र से जब्त किया. तीनों हाइवा पर पत्थर का डस्ट लदा था. उनका चालान चतरा जिले तक का ही था. तीनों हाइवा से दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बारियातू में संचालित कन्हैया सिंह के लीज की जांच की गयी, जिसमें मानकों का पालन नहीं किया गया था. लीज के लिए चहारदीवारी भी कन्हैया सिंह द्वारा नहीं बनायी गयी थी. जांच के बाद माइंस को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि माइंस धारक का दो एकड़ का लीज था, लेकिन गलत तरीके से अधिक जमीन पर उत्खनन का कार्य करते थे. सरकार के निर्देश पर जिले में माइंस धारकों व क्रशर की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि क्रशर संचालकों द्वारा सरकार के मापदंडों के अनुसार क्रशर का संचालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के राजस्व की चोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिले में अवैध खनन, परिवहन व खनिज संपदा का भंडारण करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है