कार का टायर फटने से डीएमओ घायल
सोमवार को सड़क दुर्घटना में जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) नदीम सैफी घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
लातेहार. सोमवार को सड़क दुर्घटना में जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) नदीम सैफी घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार श्री सैफी सोमवार को शहर के बानपुर इलाके में अपनी निजी कार (जेएच05सीआर-9294) से खनिज पट्टा की जांच कर कार्यालय लौट रहे थे. तभी बानपुर रोड स्थित सेवानिवृत्त डाककर्मी महेंद्र प्रसाद के घर के पास उनकी कार का अगला टायर फट गया. इस वजह से कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी. कार में चालक सहित चार लोग सवार थे. हादसे में श्री सैफी को गंभीर चोट आयी. वहीं अन्य लोग बाल-बाल बच गये.
सड़क हादसे में दो लोग घायल
बालूमाथ. थाना क्षेत्र के जरी गांव में रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नगड़ा, बालूमाथ निवासी रामदयाल साव (पिता रामेश्वर साव) जरी गांव के समीप सड़क पार रहे थे. इसी क्रम में बोलेरो उन्हें धक्का मारते हुए पलट गयी. हादसे में रामदयाल साव व बोलेरो चालक बिरहु, खूंटी निवासी अमित हेरेंज (पिता केनेथ हेरेंज) घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रामदयाल साव को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अमित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है