डीएमओ ने तीन वाहनों को जब्त किया

पायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी के नेतृत्व में जिले के चंदवा व बालूमाथ थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर खान निरीक्षक के साथ खनिज लदा वाहनों की जांज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:55 PM

लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी के नेतृत्व में जिले के चंदवा व बालूमाथ थाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर खान निरीक्षक के साथ खनिज लदा वाहनों की जांज की गयी. जिसमें चंदवा थाना क्षेत्र से दो व बालूमाथ थाना क्षेत्र से एक वाहन को अवैध खनिज परिवहन करते हुए जप्त किया गया है. कोयला खनिज लदा एक हाइवा (ओडी09पी-6923) को बालूमाथ थाना क्षेत्र एवं एक बॉक्साइट खनिज लदा ट्रक (बीआर14ए- 8793) व एक अवैध बालू का परिवहन करते ट्रैक्टर को चंदवा थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें तीन वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त कोयला लदा हाइवा व बॉक्साइट लदा ट्रक का चालान अवधि समाप्त होने के बाद भी परिवहन किया जा रहा था. जबकि जब्त बालू लदा ट्रैक्टर बिना चालान के परिवहन किया जा रहा था. जब्त तीनों वाहनों को चंदवा व बालूमाथ थाना मे रखा गया है. डीएमओ ने आगे बताया कि जप्त ट्रक व हाइवा मालिक व चालक पर प्राथमिक की दर्ज कर दी गयी है. जबकि बालू लदा ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीएमओ ने आगे बताया कि जिले में अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर ऐसा करते पकड़े जाते हैं, तो संबंधित व्यक्ति के अलावा वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. वाहन चेकिंग अभियान में खान निरीक्षक पदमलोचन ओहदार समेत पुलिस कि जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version