Loading election data...

सदर अस्पताल के ओपीडी से एक घंटे गायब रहे डाॅक्टर

सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है. संसाधन के नाम पर डीएमएफटी व अन्य राशि से लगातार मरीजों की सुविधा के लिए सामान क्रय किया जा रहा है. सदर अस्पताल को लोगों के इलाज के लिए आधुनिक रूप से लगातार तैयार करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:05 PM

लातेहार. सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है. संसाधन के नाम पर डीएमएफटी व अन्य राशि से लगातार मरीजों की सुविधा के लिए सामान क्रय किया जा रहा है. सदर अस्पताल को लोगों के इलाज के लिए आधुनिक रूप से लगातार तैयार करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. सोमवार को ऐसा ही मामला देखने को मिला है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुबह 9 बजे से सोमवार को पांच डॉक्टर का रोस्टर तैयार किया गया था, जिसमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद, डाॅ भारद्वाज नारायण चौधरी, डाॅ अरुण कुमार शर्मा, डाॅ प्रियंका और डाॅ पवन कुमार शामिल है, लेकिन सुबह 10 बजे तक कोई भी डाॅ अस्पताल परिसर में मौजूद नहीं था. डॉक्टर के नही रहने से मरीज परेशान रहे. थक हार कर सभी मरीज ओपीडी के बाहर फर्श पर बैठे गये. लातेहार रेलवे स्टेशन से आये 55 वर्षीय रजुद्दीन, शहर के विजय प्रसाद, केडू गांव से आये छोटू उरांव, तुपुखुर्द गांव से आये धर्मनाथ साव व लोटो गांव से आयी श्यामप्रतिमा देवी ने बताया कि सुबह नौ बजे सदर अस्पताल में आये हुए हैं, लेकिन ओपीडी में कोई भी डाॅक्टर नहीं था.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर सुबह में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद को फोन किया था. इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version