24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएससी में नाइट डयूटी पर अनुपस्थित थे डॉक्टर, ओटी असिस्टेंट ने किया उपचार

बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात अव्यवस्था का आलम दिखा.

बालूमाथ. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात अव्यवस्था का आलम दिखा. रात में डॉ ध्रुव कुमार महतो की ड्यूटी थी, लेकिन प्रशिक्षण कार्य से वे रांची चले गये थे. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार को रात्रि ड्यूटी का निर्देश जारी किया था, लेकिन वे ड्यूटी पर नहीं आये. रात 11.55 बजे पेट दर्द से परेशान नसरुल खातून (पति स्व. अमरूल कुरैशी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थी. वहां डॉक्टर नहीं रहने के कारण ओटी असिस्टेंट मो मजहर ने उनका उपचार किया. इसी बीच लाटू गांव निवासी मनीषा देवी (पति अभय सिंह) भी रात में इलाज कराने पहुंची. पूरी रात वो डॉक्टर का इंतजार करती रही, पर कोई नहीं आया. रात करीब एक बजे मनातू, बारियातू निवासी राहुल रजक (पिता मोहन रजक) भी इलाज कराने अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर नहीं रहने के कारण ओटी असिस्टेंट मो मजहर व सफाईकर्मी जयराम ने उनका उपचार किया. इस संबंध में मो मजहर ने बताया कि रात में ड्यूटी पर तैनात डॉ सुरेंद्र कुमार को मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, पर उन्होंने रिस्पांस नहीं दिया. इसके बाद डॉ अमरनाथ प्रसाद से संपर्क कर मरीज की स्थिति बतायी. डॉ अमरनाथ प्रसाद ने मोबाइल पर दवा बतायी. तब जाकर उपचार किया गया. इसके परिजनों ने रात में ही मामले की सूचना उपायुक्त गरिमा सिंह को दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने कहा कि रात्रि ड्यूटी डॉ सुरेंद्र कुमार की लगायी गयी थी. उनके द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की गयी है. सिविल सर्जन को कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. मुझे जानकारी नहीं थी : डॉ सुरेंद्र डयूटी से गायब रहने के संबंध में आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बुधवार की रात उनकी रूटीन डयूटी नहीं थी. अचानक प्रभारी द्वारा ड्यूटी बदली गयी थी, इसकी मुझे जानकारी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें