हर वर्ष वज्रपात से होती है दर्जनों मौत
इन दिनों गरमी चरम पर है. चिलचिलाती धूप व लू लोगों को जला रही है
किसी सरकारी विद्यालय में नहीं है तड़ित चालक
सुमित कुमारइन दिनों गरमी चरम पर है. चिलचिलाती धूप व लू लोगों को जला रही है. मई महीना समाप्त होने को है. इस साल मानसून ससमय व जमकर बरसने का अनुमान मौसम विभाग के लोगों ने लगाया है. करीब दो पखवारे के भीतर मानसून का आगमन हो जायेगा. मानसून के आगमन के बाद बारिश के साथ वज्रपात की संभावना काफी बढ़ जाती है. आंकड़ों पर गौर करें, तो हर वर्ष प्रखंड से एक दर्जन से अधिक मौत वज्रपात से हो जाती है. प्रखंड के डूमारो, माल्हन, बारी, बनहरदी, चकला, सासंग, जमीरा आदि पंचायत वज्रपात के डेंजर जोन में आते हैं. हर वर्ष इन पंचायत में वज्रपात से मौतें होती है.
विद्वालयों कि बात करें तो प्रखंड के किसी भी स्कूल में फिलहाल तड़ित चालक नहीं लगा है. प्रखंड में 168 सरकारी विद्यालय है. इनमें से किसी भी विद्यालय में तड़ित चालक नहीं लगा है. पूर्व में कई स्कूलों में सरकारी मद से तड़ित चालक लगाया गया था. सभी स्कूलों में इसकी चोरी हो गयी. इतना ही नहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी तड़ित चालक नहीं लगा है. यहां प्रतिदिन छात्राएं व शिक्षिकाएं रहती भी हैं. प्रखंड के किसी विद्यालय में वज्रपात से बचाव का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. ना ही इस दिशा में कोई पहल हो रही है. समय रहते इस पर कार्य नहीं हुआ, तो विद्यालयों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बताते चलें कि नामकुम स्थित एक सरकारी विद्यालय में वज्रपात से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. इसके बाद झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर विद्यालयों में तड़ित चालक लगाने का निर्देश दिया गया था.
कई मद में हो रहा अनावश्यक खर्चशिक्षा विभाग का हाल भी बेहाल है. इन दिनों विभाग में कई मद में अनावश्यक खर्च हो रहा है. फिलहाल प्रखंड के कई स्कूलों में किचन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. कई ऐसे विद्यालय में मरम्मत का प्राक्कलन बनाया गया है, जहां मरम्मत की आवश्यकता थी ही नहीं. सिर्फ सफाई व पुताई कर सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी. बच्चों की सुरक्षा संबंधी तड़ित चालक लगाने की दिशा में विभाग मौन पड़ा है.
क्या कहती हैं अधिकारीबीइइओ राजश्री तुरी ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल प्रखंड के किसी भी विद्यालयों में तड़ित चालक नहीं लगा है. विभाग को पूर्व में रिपोर्ट भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है