26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा में सर्वस्व न्योछावर कर दिया : भाजपा

भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रवीण सिंह ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सशक्त व्यक्तित्व के साथ-साथ राजनीतिक के सितारे थे. भारतीय जनसंघ के संस्थापक होने के साथ-साथ आजाद भारत के पहले इंडस्ट्री और सप्लायर मिनिस्टर थे. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़े थे, लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ विचारों के टकराव के कारण उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. झारखंड के सिंदरी खाद कारखाना डाॅ मुखर्जी की ही देन है. पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1946 में बंगाल के विभाजन की मांग की, ताकि मुस्लिम बहुल पूर्वी पाकिस्तान में इसके हिंदू बहुल क्षेत्रों को शामिल करने से रोका जा सके. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वंशी यादव व धन्यवाद घापन जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने किया. इस अवसर पर राजधानी प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी, लाल कौशल नाथ शाहदेव, अवधेश सिंह चेरो, अनिल सिंह, राजीव रंजन पांडेय, छोटू राजा, बबन पासवान, प्रकाश कुमार, मिठू सिंह, आनंद सिंह, शीला देवी, सीतामनी तिर्की, गोविंद प्रसाद, विष्णु गुप्ता, मंगल उरांव, मनोज प्रसाद, हरिओम प्रसाद, परशुराम लोहरा, राजकुमार प्रसाद, पवन कुमार व अर्पणा सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें