गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहराया

प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ जलस्तर नीचे चला गया है. ऐसे में अधिकांश चापानल व जलमीनारें खराब हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:28 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ जलस्तर नीचे चला गया है. ऐसे में अधिकांश चापानल व जलमीनारें खराब हो गयी है. छेछा पंचायत के चपरी मंजूरमारी टोला में नागेश्वर राम डीलर के घर के सामने लगी जलमीनार के खराब होने से आसपास रहनेवाले लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया आशा देवी ने खराब पड़े चापानल व जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है. इधर, मंगरा पंचायत के मुखिया विपिन बिहारी सिंह ने भी पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त कराने की मांग की है. विधायक प्रतिनिधि प्रेमकुमार सिंह पिंटू ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से केचकी व कंचनपुर में खराब पड़े दो दर्जन से अधिक चापानल की सूची विभाग को देते हुई मरम्मत कराने की मांग की है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में खराब पड़े चापनल की मरम्मत कार्य जोर शोर से चल रहा है. मंगरा व केचकी पंचायत में खराब पड़े चापनल की सूची मिलने के बाद उसे जल्द दुरुस्त कराने का काम किया जायेगा.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे चमातू गांव के लोग

बालूमाथ. सीसीएल प्रभावित चमातू गांव के लोग इन दिनों पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 20 से अधिक कुएं हैं, पर कोयला खनन के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. करीब-करीब सभी कुएं सूख चुके हैं. तीन स्थान पर डीप बोरिंग है, जिसमें से सिर्फ एक चालू अवस्था में है. उक्त बोरिंग पर 300 घरों में रहनेवाले एक हजार लोग आश्रित हैं. कुछ लोग खुद के लिए अलग से डीप बोरिंग कराया था, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो रहा है. ग्रामीण पूनिया देवी, तारा देवी, गुलाबी देवी, पुतुल देवी, मीना देवी, सरोदा देवी व जीरा देवी ने बताया कि कई बार सीसीएल को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आवेदन दिया है, पर मामले का हल नहीं निकला. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन व लातेहार उपायुक्त से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version