घर से पानी लाकर पोषाहार बनाने को मजबूर हैं सेविकाएं

गर्मी शुरू होते ही माल्हन पंचायत के कई गांव में पेयजल संकट गहरा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 5:43 PM

चंदवा. गर्मी शुरू होते ही माल्हन पंचायत के कई गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. माल्हन आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को केंद्र से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने घर से पानी लाना पड़ता हे, जब जाकर आंगनबाड़ी के बच्चे पानी पीते है. इसी पानी से पोषाहार भी बनता है. सेविका कलावती देवी ने बताया कि केंद्र में पेयजल की कोई सुविधा नही है. केंद्र के समीप ही एक चापानल है, लेकिन वह खराब पड़ा है. इसके नजदीक ही हर घर नल जल योजना से जलमीनार लगायी गयी थी, लेकिन जलमीनार चालू होने से पहले ही मोटर व एंगल चोरी हो गया. चोरी के भय से सोलर प्लेट को स्थानीय लोगों ने खोलकर रख लिया है. कई बार विभाग को चापानल की मरम्मत को लेकर आवेदन दिया गया, पर समाधान नहीं हुआ. इस मामले पर पर्यवेक्षिका मीरू झा ने बताया कि सेविका ने पूर्व में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आवेदन दिया था. इसकी जानकारी पूर्व सीडीपीओ को भी थी. समस्या का समाधान अब तक नहीं निकला है. विभाग के लोगों से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version