डीएसओ ने किया बूथ नंबर 300 व 302 का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार दोपहर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा चंदवा पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:56 PM

चंदवा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार दोपहर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा चंदवा पहुंची. इस दौरान उन्होंने अलौदिया पंचायत के बूथ नंबर 300 व 302 (प्लस टू हाई स्कूल, चंदवा) का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन दोनों बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था. शहर के बीच स्थित बूथ में मतदान का प्रतिशत कम होने के कारणों के बारे में अधिकारी ने जानकारी प्राप्त की. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र सरोज नगर मोहल्ला में स्थित है. यहां के अधिकांश लोगों का बूथ 301 (रामवि अलौदिया, चंदवा) में कर दिया गया है. वहां जाने के लिए सरोज नगर मोहल्ले के लोगों को रेलवे लाइन पार कर करीब तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. क्रॉसिंग बंद रहने का झंझट अलग है. इस कारण बहुत सारे मतदाता मतदान में हिस्सा नहीं लेते. इससे यहां मतदान का प्रतिशत कम रहा. डीएसओ ने स्थानीय लोगों से फॉर्म आठ भरकर बीएलओ या प्रखंड कार्यालय को देने की बात कही. ग्रामीणों से मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ने पर बल दिया. इस अवसर पर रामकृष्ण मिश्र, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, रामविचार सिंह, प्राचार्य विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव, गोदाम प्रबंधक रंजीत यादव, ऑपरेटर किशन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version