बीराटोली कोल साइडिंग में डंपिंग शुरू
टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलखंड स्थित बीराटोली रेलवे स्टेशन के पास बने कोल साइडिंग में शुक्रवार की सुबह से काम शुरू होने की सुगबुगाहट दिख रही है.
चंदवा. टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलखंड स्थित बीराटोली रेलवे स्टेशन के पास बने कोल साइडिंग में शुक्रवार की सुबह से काम शुरू होने की सुगबुगाहट दिख रही है. गुरुवार की देर रात कोल साइडिंग में चार हाइवा कोयले को गिराया गया है. सूत्रों की मानें, तो गुरुवार की रात पुलिस की सुरक्षा के बीच कोयले की डंपिंग की गयी है. बताते चलें कि उक्त कोल साइडिंग निर्माण के बाद से ही विवादों में है. यहां सड़क को लेकर पूर्व में भी तनातनी का माहौल रहा है. साइडिंग में कोयला डंप होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भी विरोध जताया है. ग्रामीण हाइवा का परिचालन नहीं करने की मांग पर अड़े हैं. इसे लेकर शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों की बैठक हुई. इधर, साइडिंग में किस कंपनी का कोयला गिराया गया है, यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं था. ग्रामीणों की मानें तो नगर गांव निवासी धीरज जायसवाल ने कोयले की डंपिंग करायी है. उन्होंने कहा कि सभी को रोजगार चाहिये. ग्रामीणों से बात करने की कोशिश हो रही है. सूत्रों की मानें तो बीराटोली कोल साइडिंग का आवंटन डीवीसी को किया गया है. डीवीसी में ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रही मां अंबे कंपनी के प्रतिनिधि ने यहां कोयला गिराने की बात से इंकार किया है.
क्या कहती है पुलिस :
प्रभारी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने कहा कि कोयला डंप करने की जानकारी है. उनलोगों से कोयला संबंधी कागजात प्रस्तुत करने की मांग की गयी है. कोयला कहां से आया और किस कंपनी का है, कागजात देखने के बाद ही स्पष्ट होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है